मतदाताओं के अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी

सिकंदरपुर (बलिया)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्थानीय गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने मतदाताओं के अधिकार और कर्तव्य के बारे में चर्चा कर शत प्रतिशत मतदान पर बल दिया.

मुख्य अतिथि जिला नेहरू युवा केंद्र के समन्वुयक निहाल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है. लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान में भाग लेने की अपील की. साथ ही फर्जी मतदान पर कठोरता से अंकुश लगाने पर बल दिया. सत्येन्द्र कुमार शर्मा,  ग्राम प्रधान चक खान शकुंतला देवी, अजय खरवार आदि ने विचार रखे. अध्यक्षता डॉ. राजीव नंदन राय एवं संचालन डॉ. कमलेश शर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’