मनियर थाने की पुलिस ने ककरघट्टा खास व दियारा टुकड़ा नंबर दो में दर्जनों भट्ठियां तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व लहन को किया नष्ट
बलिया. मनियर थाने की पुलिस ने ककरघट्टा खास व दियारा टुकड़ा नंबर दो में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अभियान चलाकर दर्जनों भट्ठियां तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व लहन को नष्ट किया.
हालांकि अवैध शराब कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की बार बार मिल रही शिकायत पर थानाध्यक्ष मंतोष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस शुक्रवार को ककरघट्टा खास व दियारा टुकड़ा नंबर दो में दबिश देकर मौके पर दर्जनों भट्ठियां तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व लहन को नष्ट किया गया.
थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस टीम में कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, संजय कुशवाहा, आदित्य पाण्डेय, आलोक, संजीवन लाल यादव, बृजेश राय, जितेंद्र यादव, बल्जीत भारद्वाज, मनोज चौहान शामिल रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट