

मुख्यमंत्री को प्रधान रूबी सिंह ने पत्र लिख कर बताई थी जेपी के गांव की समस्या
सीएम के निर्देश पर बसंत पंचमी से शुरू विद्युतीकरण का कार्य
बैरिया(बलिया)। लोक नायक जयप्रकाश नारायण के गांव की महिला प्रधान रूबी सिंह सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं को अपने ग्राम पंचायत में धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हैं. खुद व पंचायत योजनाओं के कार्य के साथ ही सरकार की योजनाओं को भी लाने के लिए प्रयत्नशील रहती है. लोक नायक के गांव का बड़ा हिस्सा आज के दौर में भी ढ़िबरी युग में जी रहा है.वहां की मूल समस्या, भारतीय लोकतन्त्र में जेपी के आदर्श व उनके गांव के पिछड़ेपन का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
ऐसे में पत्र को संज्ञान में लेते हुए गांव में बसंत पंचमी से शुरू हुआ विद्युतीकरण का कार्य. जेपी के गृह ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार में प्रधान के पत्र पर शासन ने गंभीरता दिखाई और शुभ दिन बसंत पंचमी से ही वहां विद्युतीकरण का कार्य संसार टोला से शुरू हो गया. द फेवरीकेट्रस इंडिमा बनारस की कंपनी जेपी के गांव में विद्युतीकरण के कार्य में जुट गई है. इसके लिए पहले गांव के प्रधानपति समाजसेवी सुर्यभान सिंह ने विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन किया. फिर संसार टोला में यह कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया.

ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार की महिला प्रधान रूबी सिंह व उनके पति सुर्यभान सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले शासन में प्रधानों के किसी पत्रक पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता था. सभी पत्र विचाराधीन रहते-रहते सड़ जाते थे. किंतु गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होता था. आज खुशी है कि योगी सरकार में पंचायती विकास से जुड़े प्रधानों के पत्रक भी कुछ कम नहीं हैं.
बताया कि मैने जेपी के गांव में बिजली और शिक्षा में व्यापक सुधार को दो अलग-अलग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया था. जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए दोनों पर ही व्यापक सुधार के निर्देश दिए हैं. खुशी है कि बिजली का कार्य शुभ दिन बसंत पंचमी से ही शुरू हुआ. कहा कि अब जयप्रकाशनगर तक के 33 हजार के जर्जर एचटी तार तो बदलेंगे ही, पंचायत में जहां भी बिजली नहीं पहुंची है, वहां तक यह बिजली हर हाल में पहुंचेगी. इस दौरान उन्होंने गांव के सभी लोगों से बिजली कनेक्शन में तत्परता दिखाने की भी अपील की. इस मौके पर साईड इंजीनियर रणविजय सिंह, अखिलेश पांडेय, बृजबिहारी यादव, विभूति यादव, जगलाल यादव, चंदन कुमार, मुकेश सिंह, अरूण सिंह, सुभाष सिंह, सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे.