सरल व मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे स्व.आत्मा सिंह: विनोद शंकर

बलिया। भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ संचालक स्व. आत्मा सिंह के निधन पर एक शोकसभा हुई. सभी कार्यकर्ता दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना की.
जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. आत्मा सिंह बड़े ही सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे, और हमारे मार्गदर्शक थे. उन्होने पूरी उम्र संघ एवं राष्ट्र की सेवा मे लगा दी. संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए हम सब के प्रेरणा स्रोत रहे. हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते है.
इस शोक सभा में प्रमुख रूप से दिनेश्वर सिंह, प्रमिला गुप्ता, माधव गुप्ता, सूर्यदेव राय, नकूल चौबे, संजय मिश्रा, प्रदीप सिंह, नन्दलाल सिंह, राजीव मोहन चौधरी, दिनेश पाठक, अवनीश शुक्ला, विजय शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, देवब्रत दुबे आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’