उप डाकघर पर आधारित कार्ड बनवाने आए लोगों ने काटा बवाल

सिकंदरपुर(बलिया)। कस्बा स्थित उप डाकघर में सोमवार को आधार कार्ड बनाने के लिए जुटी भीड़ ने काउंटर बंद होने पर जमकर हंगामा किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ते देख प्रभारी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के हस्तक्षेप से काफी देर बाद मामला शांत हो सका.

सीएसपी सेंटरों पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद होने से उप डाकघर व बैंकों में काफी भीड़ लगने लगी है. डाकघर कर्मचारियों द्वारा प्रति दिन 5 ही लोगों का आधार कार्ड बनाया जाता है. इसके पहले उपभोक्ताओं का नंबर लगाया जाता है. महीने की पहली तारीख को नंबर लगाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. इसी बीच प्रभारी अधिकारी नन्हे प्रसाद ने कहा कि जून माह तक का नम्बर लगाया जा चुका है. लिहाजा जून के बाद का नंबर दिया जाएगा. इतना सुनते ही वहां मौजूद लोग हंगामा करने लगे.

बालुपुर निवासी रीना ने बताया कि लगातार 10 दिनों से डाकघर का चक्कर लगा रही हूं. लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है. बारापन्नों निवासी सरिता देवी ने बताया कि आवेदकों की संख्या अधिक होने से काफी दिक्कत हो रही है. बनहरा निवासी लालती देवी बसारीकपुर निवासी शमिमा खातून ने कहा कि पिछले एक माह से आधार कार्ड बनाने के लिए आ रही हूं लेकिन आज तक आधार कार्ड नहीं बन पाया. इस संबंध में प्रभारी नन्हें प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक कर्मचारी डाकघर का काम निपटाने के बाद पांच लोगों का प्रत्येक दिन आधार कार्ड बनाता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’