

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव में बुधवार की रात एक युवती ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है. कोप निवासिनी सुमन राजभर 18 वर्ष पुत्री सुमन्त राजभर ने अपने परिजनों से मेला घूमने और नये कपड़ो की मांग किया. परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से कपड़ा खरीदने में असमर्थता व्यक्त कर कर दिया. परिजन खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच आक्रोशित सुमन ने कमरे को बंद कर छत में लगे हुक से दुपट्टा फसाकर फ़ासी लगा लिया.भोर में परिजनों ने देखा की कमरा में सुमन दुपट्टे से लटकी है, तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.
