दुबहर, बलिया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के सवरूबांध, श्रीरामपुर ढाले पर आए दिन बंदरो के आतंक से लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. रविवार की दोपहर दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी मुनीब यादव पुत्र घूर बीगन यादव अपने ट्रैक्टर से बलिया जा रहे थे, तभी सवरूबांध ढाले के आगे अचानक बंदर ने उनके ट्रैक्टर पर हमला बोल दिया. जिससे वह अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर से कूद गए. अचानक कूदने से वह बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बुलापुर स्थिति एक चिकित्सक यहां इलाज कराने के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया.
पिछले सप्ताह भी बंदर के आतंक से बुलापुर निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार आज भी वाराणसी में चल रहा है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. क्षेत्रीय नागरिकों एवं ग्रामीणों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट )