सिकंदरपुर (बलिया)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बलिया से सिकंदरपुर तक बनाई गई मानव श्रृंखला का समापन बस स्टेशन चौराहा पर गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के साथ ससमारोह हुआ. जिसमें स्कूली बच्चों शिक्षकों व आम लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान जहां निष्पक्ष चुनाव पर बल दिया गया, वहीं मौजूद लोगों को मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेने का संकल्प दिलाया गया. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोविंदा राजू एनएस ने कहा कि जब शत प्रतिशत मतदान होगा, तभी वह मानव श्रृंखला पूर्ण सफल माना जाएगा.
महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उनके साथ ही अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने पर बल दिया. कहा कि बलिया से सिकंदरपुर तक का मानव श्रृंखला एक बड़ा कार्यक्रम था, जो सभी के सहयोग से पूर्ण सफल रहा. मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग पर ही कार्यक्रम सफल हुआ है. अपर जिलाधिकारी मनोज सिंहल ने शत प्रतिशत मतदान कर बलिया का नाम रोशन करने की लोगों से अपील की.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बता सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके पूर्व जिलाधिकारी ने नए पांच वोटरों को कप प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में हिमांशु, मनीषा, अवनीश, पुष्पा व संगीता हैं. इसी के साथ उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सोनकर, तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, जहीर आलम, अशोक कुमार यादव, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, भीम यादव ललन शर्मा, रामवचन यादव, अमरनाथ यादव, विनोद सिंह, चंदन यादव, अमरेश यादव, सरल यादव, राजेश सहानी, सुशील कुमार, ओपी राय, सीओ सिकन्दरपुर श्यामदेव आदि प्रमुख मौजूद थे.
कार्यक्रम में गांधी इंटर कॉलेज गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज, बाल विकास शिक्षण संस्थान, इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज, नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 व 2, मदरसा दारुल ओलूम सरकारे आशी, जनता इंटर कॉलेज नवानगर, स्तूरना देवी शिवपूजन राय बालिका इंटर कॉलेज सीसोटार आदि स्कूलों के छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं सहित नेहरू युवा मंडल की कीकोढ़ा, हल्दी रामपुर, चंदाडीह, महिला युवा मंडल बेल्थरारोड के पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाया.
समापन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के बस स्टेशन चौराहा के समीप पहुंचते ही तय कार्यक्रम के अनुसार मदरसा दारुल ओलूम सरकारे आसी के टोपीधारी बच्चों व मास्टरों ने स्वागत किया। इसके पूर्व खड़सरा, खेजुरी, बहेरी, पंदह मोड़, गांधी इंटर कॉलेज गेट आदि स्थानों पर भी अधिकारियों का स्वागत किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनाए गए मानव श्रृंखला में शामिल छात्र छात्राओं ने में जहां काफी उत्साह रहा. वही आम लोगों में भी काफी उत्सुकता रही. लोगों द्वारा कार्यक्रम को भरपूर प्रशंसा मिली.