सिकन्दरपुर (बलिया)। भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक जल्पा जी मंदिर के प्रांगण में हुई. इसमें विधानसभा व लोकसभा में अनुसूचित जनजाति हेतु सीटें आरक्षित करने की मांग को लेकर महासभा के तत्वावधान में दिल्ली के जंतर-मंतर पर 9 नवंबर को आयोजित आदिवासी अधिकारी रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसके लिए तैयारियों के बारे में चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया.
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोड़ ने स्वजातियों की एकजुटता पर बल दिया. कहा कि कोई भी समाज आपसी एकता सहयोग ,शिक्षा व संघर्ष के बल पर उन्नति कर सकता है. आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा पर बल देते हुए दिल्ली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की स्व जातियों से अपील किया. डॉ. संजय गोंड़, अरविंद गोडवाना, हीरालाल ,गोविंद गोंड़, अशोक कुमार ,सज्जन गोंड़, विजय नारायण गोंड़ आदि मौजूद थे. अध्यक्षता रामजन्म गोंड़ व संचालन राम जन्म ने किया.