अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक में संगठन का किया विस्तार

रसड़ा, बलिया. रामलीला मैदान में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक हुई. जिसमें गोंड समाज को अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. संगठन का विस्तार किया गया.

 

वक्ताओं ने कहा की आजादी के बाद से आज तक गोंड समाज को सामाजिक शैक्षणिक व राजैनिक क्षेत्र में आगे आने से रोकने का काम किया गया. गोड़ समाज अपने अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा है. संकल्प लिया संगठित होकर ही हम अपने अधिकारियों को ले सकते है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिलाध्यक्ष श्रीभगवान उर्फ बन्धु गोंड ने सपा अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें दुर्गेश कुमार गोंड को रसड़ा विधान सभा का अध्यक्ष अरविंद कुमार गोंड को महासचिव तथा राजकुमार खरवार को नगर अध्यक्ष बनाया गया. बैठक को रामलाल, ज्ञानचंद प्रसाद गोंड, संजय गोंड, भूपेंद्र गोंड, अभिषेक, अंगद, राजन गोंड, रामलाल, दुर्गेश, राजकुमार, पिंटु, छोटेलाल, योगेश आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता ज्ञानंचद व संचालन दुर्गेश पांडेय ने किया.

 

(रसड़ा से संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE