रसड़ा, बलिया. रामलीला मैदान में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक हुई. जिसमें गोंड समाज को अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. संगठन का विस्तार किया गया.
वक्ताओं ने कहा की आजादी के बाद से आज तक गोंड समाज को सामाजिक शैक्षणिक व राजैनिक क्षेत्र में आगे आने से रोकने का काम किया गया. गोड़ समाज अपने अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा है. संकल्प लिया संगठित होकर ही हम अपने अधिकारियों को ले सकते है.
जिलाध्यक्ष श्रीभगवान उर्फ बन्धु गोंड ने सपा अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें दुर्गेश कुमार गोंड को रसड़ा विधान सभा का अध्यक्ष अरविंद कुमार गोंड को महासचिव तथा राजकुमार खरवार को नगर अध्यक्ष बनाया गया. बैठक को रामलाल, ज्ञानचंद प्रसाद गोंड, संजय गोंड, भूपेंद्र गोंड, अभिषेक, अंगद, राजन गोंड, रामलाल, दुर्गेश, राजकुमार, पिंटु, छोटेलाल, योगेश आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता ज्ञानंचद व संचालन दुर्गेश पांडेय ने किया.
(रसड़ा से संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)