बांसडीह (बलिया)। विधान सभा चुनाव को सुसंगठित ढंग से संचालन करने के लिए सपा कांग्रेस गठबन्धन कार्यालय का उद्घाटन सहतवार बड़े पोखरे के पास स्थित गणेश सिंह के कटरा में मन्त्रोच्चारण के साथ रामगोविन्द चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया. इसके पूर्व मन्त्री ने जन समूह के साथ सारे नगर पंचायत का भ्रमण किया. इस दौरान सभी लोग रामगोविन्द जिन्दाबाद सपा जिन्दाबाद का नारे लगा रहे थे.
कार्यालय के उद्घाटन के बाद वहां उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी का विकास का कार्य करती है. भाजपा बसपा केवल लोगों को बरगलाने का कार्य करती है. उन्होंने सपा सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के दिन सपा कांग्रेस गठबन्धन को भारी मतों से जिताकर अखिलेश के हाथों को मजबूत करें. तभी प्रदेश का विकास होगा.
सभा को अरविन्द गांधी, राणा प्रताप सिंह, अजय सिंह, मु. गोल्डेन, चन्दन सिंह, मुकेश सिंह, रामेश्वर तिवारी, अशोक पाठक, हरिमोहन सिंह रंजीत यादव, राघवेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता हीरालाल वर्मा एवं संचालन भानुप्रताप सिंह ऩे किया.