विजयीपुर में कटहर नाला पर बने पुल का उद्घाटन

बलिया। सोमवार को सदर विधायक नारद राय ने मुहल्ला विजयीपुर में कटहल नाला पर एक करोड़ 39 लाख रुपये से बने पुल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जनता से किए गए वादे को पूरा करना ही हमारा संकल्प था.

श्री राय  ने कहा कि मैंने चुनाव के पहले कहा  था कि अगर आपका आशीर्वाद मिलेगा तो इस इलाके की  सबसे बड़ी समस्या का समाधान कराऊंगा और कटहल नाले पर पक्का पुल बनवाउंगा. हमने आपसे किया गया वादा पूरा किया. इसके साथ ही बलिया के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा. बलिया में ट्रामा सेन्टर, विश्वविद्यालय की स्थापना, गंगा नदी पर जनेश्वर मिश्र सेतु का निर्माण एवं बलिया की बिजली 24 घण्टे मिले, इसके लिये बलिया शहर में 100 केवी के 100 ट्रांसफार्मर, 33/11 केबी का सब स्टेशन, अण्डरग्राउण्ड बिजली के तार लगवाने सहित दर्जनों कार्यों को कराया. आगे भी आपके आशीर्वाद की जरूरत हैं, ताकि बाकी कार्यों को कराया जा सके.

श्री  राय ने देश की सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रहे जनता को भी आगाह किया और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 1000-500 का नोट बन्द करके अघोषित आपातकाल की घोषणा कर दी है. लोग दवा नहीं खरीद पा रहे हैं, किसान खाद-बीज नहीं खरीद पा रहे हैं, इतना ही नहीं, गरीब आदमी अपने बेटा-बेटी की शादी कैसे करे, इसके लिये कई लोगो ने आत्महत्या भी कर ली है.

श्री राय ने देश के प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आपने कालाधन बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं बड़े लोगों का क्या हुआ, लेकिन पूरे देश में इतना जरूर देखने को मिला कि हजारों लोग बैंकों के सामने सुबह से शाम तक लाइन में खड़े होकर भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. श्री राय ने उपस्थित जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि बलिया के विकास के लिए हमेश काम करता रहूंगा. कार्यक्रम में प्रभुनाथ, टुनटुन  जी, ओम लाल श्रीवास्तव, टिंकल सिंह, कमलेश खरवार, मन्टू बाबा, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’