रसड़ा. क्षेत्र के पचहुआ गांव में शनिवार की दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से अपने घर के दरवाजे पर बैठा एक युवक झुलस गया। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
पचहुंआ गांव में मां-बाप का एकलौता पुत्र धर्मेन्द्र कुमार (28 वर्ष) अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। आकाशीय बिजली धर्मेन्द्र के उपर गिर गयी जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजन और आसपास के लोग उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक घर का एकलौता पुत्र था और राजमिस्त्री का काम करता था। धर्मेन्द्र की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी इसके एक पुत्र एवम एक पुत्री है। पत्नी सविता देवी का रोते रोते बुरा हाल था।
(रसड़ा से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)