![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी गांव निवासी एक 75 वर्षीय बृद्ध की भैंस चराते समय दो भैंस के भिड़न्त में चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटा भुवारी गांव निवासी लगभग 75 वर्षीय दवन यादव सोमवार को अपराह्न 3 बजे के आसपास गांव के समीप दिगम्बर बाबा के परती पर अपनी भैंस चरा रहे थे. इसी बीच दो भैंसे आपस में लड़ने लगी. बीच बचाव करते समय दोनों भैंसों के चपेट में दवन यादव आ गये, और गम्भीर रूप से घायल हो गये. सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.