तहसील बार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

रसड़ा(बलिया)। अधिवक्ता भवन में सोमवार को तहसील बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. बतौर मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव तथा तहसीलदार शिवधर चौरसिया ने नव निर्वाचित पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र सौंपा.

चुनांव अधिकारी उदय नरायण सिंह ने बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्रीप्रकाश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रवेश राम, उपाध्यक्ष जमशेद अली, मणिन्द्र कुमार तिवारी, मंत्री रामजी सिंह, सयुक्त मंत्री अनिल कुमार, हंसनाथ सिंह, सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद, लेखा परीक्षक संजय कुमार सिन्हा, एवं सदस्य आनन्द बिहारी, अवधेश सिंह, आनन्द शुक्ला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज से लोगो की काफी उम्मीदे रहती है. उन्होंने अधिवक्ता समाज से सामाजिक न्याय के लिये आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर मंजीत सिंह, गिरीश नारायण सिंह, भानु प्रताप सिंह, भुनेश्वर पाण्डेय, प्रमोद कुमार सिंह, गोरख तिवारी, जाहिद जमाल, देवेन्द्र सिंह, सुशिल कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता कृष्ण कुमार चौरसिया व संचालन निवर्तमान अध्यक्ष द्वारिका सिंह ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE