बलिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को संसाधन केंद्र दुबहड़ पर एक समारोह का आयोजन कर नए मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया.
क्षेत्रीय लेखपाल प्रवेश कुमार ने मतदाताओं को शपथ दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अहं, किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस मौके पर साक्षर भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक केके पाठक, एबीआरसी श्रीकांत दुबे, एबीआरसी विजय प्रकाश, प्रेरक अजीत कुमार पाठक, दिव्या पांडेय, पूनम यादव, राकेश तिवारी, कविता पासवान, उर्मिला चौरसिया, पिंकी सिंह, सुनीता, अख्तर अली, राकेश तिवारी, आनंद राय, भोला प्रसाद, गोविंद आदि मौजूद रहे.