नये कलेवर में दिखी बलिया नगर पालिका

बलिया। शुक्रवार को बदला बदला लगा अपना नगर. शहर में होर्डिगों के माध्यम से शहर को साफ रखने के लिए और शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है. वहीं सफाई कर्मचारी नये ड्रेस में साफ सफाई करते नजर आये.

वही शहर में कई जगहों पर सफाई करते नजर आये सफाई कर्मी. शहीद पार्क का नजारा भी बदला हुआ था. दिवालों तक की सफाई हुई दिखी. एक कर्मचारी से जानकारी हुई कि विभाग से कोई की टीम आई हुई है, इसके चलते यह सब हुआ है. उसने यह भी बताया कि कर्मचारियों को देर रात ड्रेस जल्दी जल्दी बांटा गया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’