
सिकन्दरपुर(बलिया)। भाजपा खरीद मंडल के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. जिसके अनुसार उपाध्यक्ष लाल बच्चन शर्मा, विनोद शंकर गुप्ता, महेंद्र राम, बृजेश सोनी, आनंद सिंह व सुनील पांडेय, महामंत्री चंद्रभान गुप्ता व राधेश्याम यादव, कोषाध्यक्ष कृष्णा सोनी, मंत्री देवंती वर्मा, अखिलेश गुप्ता, सुदीप आर्य, रामानंद चौहान, विभूषण सिंह और रवींद्र पटेल बनाए गए हैं.
एफआईआर के अनुसार पीड़ित को शराब पीने के लिए मजबूर किया गया और चलती कार में उसके संग यौन दुराचार किया गया… https://t.co/ZCGMl0z9Ux
— बलिया LIVE (@ballialive_) September 1, 2016
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसी के साथ राजकुमार मल्ल, गोवर्धन मधुकर, हरि भगवान चौबे, अभय चंद्र गुप्त, क्रांति देव सिंह, विमलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, दुर्गादास, रमेश गुप्त, ओमप्रकाश तिवारी, विमला सिंह चौहान आदि सदस्य नामित किए गए हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, उपाध्य माधव प्रसाद गुप्ता, जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह, महामंत्री जयप्रकाश नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया है.
बिजली के बिल ने कहीं का नहीं छोड़ा – बलिया LIVE https://t.co/zeOrjYo28A
— बलिया LIVE (@ballialive_) September 1, 2016