तमंचों के साथ नरही पुलिस के हत्थे चढ़े दो युवक, दोनों बिहार के रहने वाले

बलिया। नरही पुलिस ने तमंचों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को भरौली बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली.

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र और एसआई दिनेश कुमार पाठक मय हमराही शुक्रवार को भरौली बैरियर पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तिों की चेकिंग कर रहे थे. मुखबिरी प्राप्त सूचना के मुताबिक वे विशेष तौर पर एलर्ट भी थे. रात में समय पौने बारह बजे के करीब रोहित खरवार पुत्र धीरज खरवार निवासी कस्बा बिहिया महती माई कालोनी थाना बिहिया जिला आरा (बिहार) तथा अनिल पासवान पुत्र स्व0 रामपति पासवान निवासी परसिया कलां थाना दावत जिला रोहतास (बिहार) पुलिस ने शक के आधार पर रोका. चेकिंग में उनके कब्जे से एक-एक अदद तमंचा 315 बोर और 02 – 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ.

बरामदगी के आधार पर पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर क्रमशः मु0अ0सं0 98/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 99/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 ज्ञानेश्वर मिश्र थाना नरही, उनि दिनेश कुमार पाठक, कां. रवि साहु, कां. इरशाद खां तथा कां. संजीव सिंह (सभी थाना नरही) शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक

बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में नरही पुलिस को यह कामयाबी मिली.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’