भगवन नाम स्मरण मात्र से मिलती है मुक्ति

रेवती (बलिया)। बुद्धिरामपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन गोपालगंज (बिहार) से पधारे मानस मर्मज्ञ अरविंद दुबे ने कहा कि कलिकाल में भगवन नाम स्मरण मात्र से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है. पाप मनुष्य को पतन की राह पर ले जाता है. वहीं पुण्य मनुष्य को नित नई ऊंचाइयां प्रदान करता है.

कहा कि पाप का संताप जब-जब बढ़ता है, तब -तब पाप के नाश के लिए भगवान अवतरित होते हैं. मनुष्य को सत्कर्म के राह पर बने रहने के लिए  दुर्व्यसनों से  बचना चाहिए. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र मनुष्य को उसके पथ पर बने रहने के लिए प्रेरित करता है. इससे पूर्व यज्ञाधीश श्री श्री 108 श्री हरेश्वर दास उर्फ मौनी बाबा द्वारा बाल व्यास को माल्यार्पण कर प्रवचन मंच का आगाज किया गया. उधर, भक्तगण वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली के भक्तिमय कार्यक्रम में देर रात्रि तक गोता लगाते रह

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’