गला रेत कर कुख्यात फौजिया की हत्या

बैरिया (बलिया)। यूपी-बिहार की सीमा बलिया, छपरा व भोजपुर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों का कुख्यात अपराधी शंकर सिंह उर्फ फौजिया (48 वर्ष) का रविवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची बिहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फौजिया की मौत से यूपी व बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली. गंगा व घाघरा नदियों के बीच क्षेत्र को डउल कहा जाता है और इस क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था शंकर सिंह उर्फ फौजिया. जो दोनों नदियों से गुजरने वाले बालू व शराब लदी नौकाओं के अलावा अन्य सामानों को लेकर आने-जाने वाली नावों व जहाजों से रंगदारी वसूलता था. इस क्षेत्र में परवल की खेती करने वाले व मछली मारने वाले भी उसे रंगदारी देने को मजबूर थे. भोजपुर जनपद के बहरड़ा थाना क्षेत्र निवासी शंकर सिंह उर्फ फौजिया ने दियारा क्षेत्र में अपना गिरोह बना रखा था. यह गिरोह अत्याधुनिक असलहों से लैस था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’