बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन का सख्त निर्देश है कि बड़े वाहनों का मरम्मत कार्य होने तक आवागमन ठप रहेगा। वहीं प्रशासनिक रोक-टोक के बाद भी उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार पुलिस बूथ द्वारा 28 ओवरलोड ट्रकों को सोमवार की देर रात पास कराया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सेतु निगम के अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी रसड़ा को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच क्षेत्रीय अधिकारी शिवनारायण वैस। तो वहीं देवरिया जनपद के मईल थाना उप निरीक्षक शैलेश कुमार ने सेतु निगम के पुल को पार करते ही एक साथ 28 ओवरलोड ट्रक को लाइन से खड़ा कर एक लाख बीस हजार का जुर्माना ठोक दिया। जिससे ट्रक के मालिकों में हड़कंप मच गया।
उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार पुलिस बूथ पारकर 28 ओवरलोड ट्रक जाने से उभांव थाना क्षेत्र के पुलिस कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस बूथ होने के बावजूद भी 28 ओवरलोड ट्रक प्रशासन के रोक-टोक के बाद कैसे पुल को पार कर देवरिया जनपद में पहुंचा।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)