बैरिया में रानीगंज-तालिबपुर मार्ग का लोकार्पण, विधायक बोले जल्दी ही दूसरी सड़कों पर भी काम शुरू होगा

बैरिया. रानीगंज बाजार के कोटवां मोड़ से तालिबपुर तक जाने वाली सड़क का लोकार्पण मंगलवार की शाम बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर कोटवां मोड़ पर वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क का लोकार्पण किया।

इस सड़क का निर्माण 50 लाख की लागत से हुआ है। यह सड़क 2 पार्ट में बनी है पहला हिस्सा लगभग 25 लाख की लागत से आरसीसी सड़क बनी है, और दूसरा भी लगभग 25 लाख की लागत से डामर की सड़क बनाई गई है। विधायक ने इस मौके पर कहा कि वर्षों से खराब पड़ी सड़कों के निर्माण के साथ ही अन्य सड़कों पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा बैरिया मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्षध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, एडवोकेट मिथिलेश सिंह, हरिकंचन सिंह, रोशन गुप्ता, मंगल सिंह, शक्तिनाथ सिंह, ददन भारती, मनोज कुमार, मंतोष कुमार, मनजी राम, आदित्य शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’