

बैरिया(बलिया)। बैरिया बाजार के पश्चिमी छोर पर ओझा कटरा के सामने बुधवार को सारेराह दोपहर लगभग तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से फिल्मी स्टाइल से उस समय 90 हजार रुपये लूट लिया, जब महिला अपने पुत्र के साथ बैंक से पैसा निकालकर पैदल ही अपने घर जा रही थी.
बैरिया ताना क्षेत्र के मिश्र के हाता गांव निवासी नीलम देवी अपने पुत्र जितेंद्र साह व अन्य परिजनों के साथ भारतीय स्टेट बैंक बैरिया (करमानपुर) शाखा से 90 हजार रुपये निकालकर अपने गांव पैदल ही जा रही थी. जैसे ही बैरिया बाजार के पश्चिमी छोर पर ओझा कटरा के पास पहुंची, पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और गाड़ी से उतरकर उक्त महिला से रुपये से भरा बैग छीनने लगे, महिला ने बैग को जोर से पकड़ लिया किंतु बदमाशों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और रुपये से भरा बैग लेकर भाग खड़े हुए. घटना के समय काफी लोग वहां मौजूद थे. किंतु किसी ने बदमाशों का प्रतिरोध नहीं किया. बदमाशों के जाने के बाद किसी ने 100 नबर पर फोन किया, जो उक्त महिला एवं उसके पुत्र को थाने ले गई. उक्त पीड़ित इतने डरे-सहमे हुए थे. एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना की सच्चाई जांचोपरांत सामने आएगा.
