बदमाशों ने दो हजार की नकदी समेत लूटी बाइक

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की गांव निवासी उमेश राम की हीरो होण्डा मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व दो हजार रुपये सोमवार की रात लगभग नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने नवकागांव-सुघरछपरा लिंक मार्ग स्थित दियारा में कट्टे के नोक पर लूट लिया.

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र के साथ रेवती और बैरिया पुलिस पहुंच गयी. पूरी रात दोनों थानों की फोर्स एसएचओ के साथ सीओ भी बदमाशों को तलाशते रहे लेकिन कोई सुराग नही मिला. घटना बैरिया व रेवती थाना क्षेत्र के बार्डर की है. क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रेवती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. बताते चले कि 18 फरवरी को भी अचलगढ़ के एक युवक की मोटरसाइकिल बदमाशों ने इसी स्थान पर लूट लिया था जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’