जिन ग्राम पंचायतों में जगह मिली सरकार बना रही मिनी स्टेडियम: सांसद

बैरिया (बलिया)। पिछले एक सप्ताह से चल रहे लालझरी देवी स्मारक खेल महोत्सव का समापन शोभाछपरा स्थित इंटर कालेज परिसर में प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरण के साथ सांसद भरत सिंह द्वारा सोमवार को किया गया.
इस अवसर पर सांसद ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार की योजना हर ग्राम पंचायत में स्टेडियम बनाकर खेलों को प्रोत्साहित करने की है. जहां जमीन उपलब्ध है, वहां स्टेडियम बनाने की कार्य योजना प्रगति पर है. शेष जगह जमीन तलाशने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है. इससे पूर्व सांसद द्वारा लंबी दौड़, ऊंची कूद, खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी, बालीबाल, फुटबाल आदि के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बालिकाओं के क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्टिंग क्लब व उपविजेता रानी पद्मावती स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों को भरत सिंह ने पुरस्कार के साथ विशेष रूप से शाबासी दी कि इस ग्रामीण परिवेश में बालिकाओं ने शानदार क्रिकेट खेल का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर श्रीनाथ सिंह, कन्हैया सिंह, राजदेव सिंह, डा. एसके राय, नारायण पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता विजय सिंह व संचालन राजशेखर सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’