प्रधान प्रतिनिधि ने कहा पता है, करा देंगें रिपेयरिंग
सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के विशेन डेरा पर मोहल्ले के पानी निकास हेतु बनी ग्राम पंचायत सुखपुरा द्वारा बनाई गई नाली मात्र चार महीनों में ही क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे मोहल्ले के पानी निकास की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. पूरे मोहल्ले में बारिश के कारण जलजमाव और कीचड़ का साम्राज्य स्थापित है. यही नहीं लोगों के घरों का गंदा पानी भी मोहल्ले की सड़कों पर फैलकर गंदगी में और अधिक इजाफा कर रहा है. ग्राम पंचायत सुखपुरा द्वारा मार्च में नाली निर्माण कराया गया. निर्माण के समय ही मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया था, कि मानक के अनुरूप नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा है. नाली का निर्माण जमीनी सतह से ऊपर कर दिया गया. जिसके कारण उस समय भी मोहल्ले का पानी निकलना कठिन हो गया था इस संदर्भ में मोहल्ले के लोगों ने मुन्ना सिंह के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र के द्वारा इस समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित किया था. बावजूद इसके, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यही कारण है कि आज निर्माण के 4 महीने बाद ही नाली क्षतिग्रस्त हो गई. आज मोहल्ले वासियों को जल निकास को लेकर तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेन डेरा मोहल्ले के लोगों ने एक बार पुन: ग्राम पंचायत सुखपुरा व जिला प्रशासन का ध्यान इसके तरफ आकर्षित किया है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर
ग्राम पंचायत सुखपुरा के प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह पिंटू ने कहा कि नाली के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है.नाली का शीघ्र मरम्मत करा दिया जायेगा.