![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह. नगर पंचायत के सभासदो ने सोमवार को नगर पंचायत चेयरमैन व ईओ के खिलाफ भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत गेट पर धरना दिया. सभासदो ने ईओ, चेयरमैन पर विकास के लिए आए धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
सभासदों ने डीएम को सम्बोधित पत्रक एसडीएम को सौंपकर जांच कराने और कारवाई की मांग की. सभासदों ने पत्रक में आरोप लगाया है कि ईओ व चेयरमैन बोर्ड की बैठक मे लगातार मांगे जाने के बाद भी आय- व्यय का ब्योरा नही देते हैं. नाला व सड़क निमार्ण, सोलर व बिजली लाइट खरीद, आरओ प्लांट , एसी आदि भी बोर्ड की स्वीकृति के बिना ही खरीद व निमार्ण कराकर घोटाला किया गया है.
आरोप है कि सैकड़ों हैडपंप सार्वजनिक स्थानो पर न लगाकर लोगों के घरों में लगाया गया है, सफाई कर्मचारी को बिना पद स्वकृति के ही वर्षों से लिपिक का वेतन दिया जा रहा है. लिपिक के एरियर के नाम पर लाखों रूपया भुगतान हुआ है. आउटसोर्सिंग के ठेकेदार तथा इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की मिलीभगत से नगर के सम्भ्रांत लोगो को आउटसोर्सिंग कर्मचारी बना कर (जो नगर पंचायत में कार्य नही करते है), उनके नाम पर शासकीय धन का कई वर्ष से गबन हुआ है.
सभासदों के आरोपों की लिस्ट काफी लंबी है, कहा गया है कि दो साल से कोरोना के नाम पर पानी से सैनिटाइजेशन किया गया, डीजल की खरीद आदि मे घोटाला किया गया है. नगर की सभी सड़के व नालिया बदहाल है . शौचालय का निमार्ण मानक विहीन किया गया है.
इस मौके पर सभासद संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रतुल ओझा, शैलेष सिंह,अशोक गुप्ता,लुक़मान अंसारी,सभासद प्रतिनिधि मुजीबुर्रहमान, मनोज कुमार,संजीव पटेल,अरविंद कुमार गुप्ता,विजय कुमार,धर्मेन्द्र तिवारी , कन्हैया प्रसाद, आदि थे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)