बलिया। जनपद के समस्त सहायता प्राप्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 28 से 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होगी. समस्त प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने तहसील के निर्धारित तिथि को विद्यालय से संबंधित समस्त सूचनाएं लेकर कार्यालय में अपराध 3:00 बजे उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – विद्यालय प्रबंधक परिषद सीधे फरियाने की मुद्रा में
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने दी है. श्री सिंह ने बताया कि बैरिया एवं बांसडीह तहसील के माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 28 सितंबर को अपराह्न् 3:00 बजे से तथा सदर तहसील बलिया की विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 29 सितंबर को 3:00 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होगी. इसी प्रकार बेल्थरा रोड एवं सिकंदरपुर तहसील के माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 30 सितंबर को अपराहन 3:00 बजे से तथा रसड़ा तहसील के माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 4:00 बजे से होगी.
इसे भी पढ़ें – निकाला कैंडल मार्च, फूंका पाक पीएम का पुतला