दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के सनाथ पांडेय के छपरा, ओझा कछुआ गांव में आगामी 27 मार्च को निरंकारी संत समागम एवं सत्संग का आयोजन किया गया है. जिसमें पूर्वांचल के कई जनपदों के महात्मा गण, श्रद्धालु एवं भक्तगण शामिल होंगे.
उक्त जानकारी मुख्य आयोजक सत्यप्रकाश यादव ने देते हुए बताया कि देवरिया के ब्रह्मवेत्ता संत सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी की देखरेख में संत समागम एवं सत्संग का कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है. तत्पश्चात भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित है.