मीडिया का खांटी ‘हीरा’ बीएसए इलेवेन पर पड़ा ‘बीस’

बलिया। हीरालाल यादव के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मीडिया एकादश ने शुक्रवार को यहां वीर लोरिक स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दोस्ताना मैच में बीएसए इलेवेन को 20 रनों से पराजित कर दिया.

हीरालाल ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए जहां अर्धशतक बनाया, वहीं गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए दो कीमती विकेट झटक डाले. करूणा निधि व सुधीर तिवारी ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. स्वीप कप के लिए खेले गए इस मैच का शुभारंभ के दौरान  इंटरनेशनल खो-खो खिलाड़ी प्रीति गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

मीडिया एकादश के कप्तान सुधीर ओझा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी बीएसए इलेवेन अखिलेश कुमार, हीरालाल यादव,  शशिकांत ओझा व सत्येंद्र राय की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस दिखी और स्कोर बोर्ड पर 124 रन ही दर्ज हो सके. सलामी बल्लेबाज बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह अंत तक पिच पर डटे रहे. विजयी टीम को 11 हजार व उप विजेता टीम को 5100 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’