बलिया। जनपद के वीर सपूत शहीद राजेश कुमार यादव के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई. मंगलवार को लगभग साढ़े 11 बजे सेना के कैप्टन ऋषभ सिंह के नेतृत्व में शहीद का शव उसके घऱ ग्राम दुबहड़ पहुंचा.
इसे भी पढ़ें – कीड़े वाले आटे से मिड-डे मील नहीं बनाने पर प्रधान नाराज
साथ में उप्र सरकार के पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चैधरी, जिलाधिकारी गोविन्दराजू एनएस, एसपी प्रभाकर चैधरी सहित पूरा प्रशासनिक अमला साथ था. शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया. एक-एक व्यक्ति के आंखें नम थी. शहीद की शवयात्रा गांव से निकली तो हजारों लोगों ने ‘‘शहीद राजेश यादव, अमर रहे‘‘ के नारे लगाते हुए अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो
शहीद के शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. शवयात्रा में कैबिनेट मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा हजारों लोगों ने भाग लिया. शहीद का शव जब अंत्येष्टि के लिए गंगा घाट पर पहुंचा तो वहां पर सेना और पुलिस के जवानों द्वारा शहीद को सलामी दी गयी.
इसे भी पढ़ें – शहीद की मां और पत्नी की प्रदेश सरकार देगी पेंशन
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से पंचयतीराज मंत्री रामगोविन्द चैधरी, जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, सेना के अधिकारी कैप्टन ऋषभ सिंह, जिपं अध्यक्ष सुधीर पासवान सहित सेना के जवानों एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें – पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.