बलिया। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की आधी रात को राजेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित टकरसन गांव के प्रधान विश्वम्भर यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
शहर के महावीर घाट मार्ग पर 25 जून को राजेश सिंह एक दाह संस्कार में भाग लेकर गंगा तट से बाइक से अपने एक साथी के साथ लौट रहे थे. इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने सुनसान इलाके में गाड़ी रोककर दिनदहाड़े राजेश सिंह को दौड़कर गोली मारी थी. नतीजतन उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर टकसरन के प्रधान समेत चार नामजद व दो अन्य लोगों पर सदर कोतवाली में मुकदमा कायम किया गया था. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. सदर कोतवाल विपिन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने परिवार वालों से मिलने घर आया हुआ है. इस पर वह पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर ली और दबोच लिया. कोतवाल ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.