कपड़े की दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी

बलिया। कोतवाली क्षेत्र के अधिवक्ता नगर में रविवार की रात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर कपड़े की दो दुकानों में चोरी की. कैश काउंटर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये ले भागे.
सुबह गेट का ताला टूटा देख मकान मालिक महेश प्रसाद गुप्ता अंदर पहुंचे तो दोनों दुकानों का कैश काउंटर टूटा देख उनके होश उड़ गए. चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर आसपास के घर में लगे सीसी टीवी को खंगाला. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति रात में अंदर दाखिल होते दिखा. पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. इस घटना के बाद मुहल्लेवासियों में भय व्याप्त है. अधिवक्ता नगर स्थित महेश प्रसाद गुप्ता की आमने सामने दो मकान है. एक में कपड़े की दो दुकानें हैं. वह थोक का व्यवसाय करते हैं और दूसरे मकान में परिवार के साथ रहते है. तहरीर में बताया है कि दुकान में तीन लाख 34 हजार रुपये रखे थे, जिसको चोर ले भागे हैं. इस मामले में कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’