एक महीने से तहसीलदार न्यायालय में लटका है ताला, न्यायिक प्रक्रिया पूरी तरह ठप

पेशकार के मेडिकल पर जाने के चलते ठप है न्यायिक प्रक्रिया

बैरिया, बलिया. पिछले एक महीने से बैरिया तहसील के तहसीलदार न्यायालय में ताला लटकने के कारण इस न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गयी है. वादकारियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. वहीं अधिवक्ताओं में इसको लेकर जबदस्त आक्रोश है.

 

बैरिया तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता अजित सिंह,पूर्व अध्यक्ष रुद्रदेव कुंवर, उमेश सिंह, हरिशंकर प्रसाद, संजय सिंह, अजय सिंह, कृष्णानन्द सिंह,अरुण श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह,रामप्रकाश सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने कहा है कि न्यायालय में ताला बंद होना न्यायालय की अवमानना के श्रेणी में आता है.

 

बैरिया तहसील के इतिहास में यह पहली घटना है जब एक महीने से लगातार तहसील न्यायालय में ताला लटका हुआ है.

 

अधिवक्ताओं ने बताया कि ताला बंद होने के वजह से नए वाद दाखिल नही हो रहे है. पुराने वादों की सुनवाई नही हो पा रही है,दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है. वहीं कई तजमीसानी के मामले समय बीतने के कारण टाइम वाड हो गए है.

 

अधिवक्ताओं ने कहा कि इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र से हम लोगों ने कई बार मिलकर न्यायालय खुलवाने का आग्रह कर चुके है किंतु कोई कार्रवाई इस संदर्भ में नही की गई.

उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र से पूछने पर बताया कि पेशकार चिकित्सकीय अवकाश पर है इसलिए तहसीलदार न्ययालय में ताला बंद है एक जुलाई से न्यायालय खुल जायेगा.

 

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’