![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड, बलिया जिले के उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर का पत्र भी जब अधिकारियों पर कोई असर न डाल सका, तो आमजन की किसी समस्या का हल क्या होगा?
मामला बेल्थरारोड में बन्द विशाल सिनेमा हाल मार्ग से चकिया-डीएन सूर्या अस्पताल मार्ग के निर्माण का है. प्रभारी मंत्री के पत्र पर निर्माण तो दूर रहा, सर्वे तक नही हो पाया है.
आज इस मार्ग की स्थिति है कि सवारी तो दूर रही राह चलना मुश्किल सा हो गया है. सोमवार को हुयी अचानक वर्षात से पूरा मार्ग में कीचड़ भर गया है.
इस मार्ग का निर्माण नहीं होने से लोगों में भारी निराशा है. इस मार्ग के निर्माण के लिए मझौवा सीयर की पूर्व ग्राम प्रधान रुबी देवी पत्नी अशोक राजभर ने प्रभारी मंत्री से मिलकर कई बार आवेदन पत्र दिये थे जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखा था.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)