नेता प्रतिपक्ष ने लिया बाढ़ व कटान क्षेत्र का जायजा

बांसडीह(बलिया)। जमकर हुई बारिश से खेतों में पानी लगा हुआ है. वहीं घाघरा नदी के जलस्तर में स्थिरता की वजह से कटान जारी है. बुधवार को घाघरा नदी क्षेत्र के ककर्घट्टा, गोंड़वली, रिगवन आदि जगहों पर कटान का जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी पहुंचे. क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुनकर जल्द ही निजाद दिलाने का आश्वासन दिया. रामगोविद चौधरी ने कहा कि सरकार के काम काज की व्यवस्था संतोषजनक नही दिख रहा. अब तक बाढ़ से राहत के लिए हो रहे कार्य समाप्त हो जाने चाहिए. लेकिन औपचारिकता पूर्ण कर शिथिलता बरती जा रही है. कहा कि यही हाल गौशाला का है. जगह-जगह गौशाला खोलने का आदेश जुमला साबित हो रहा है. आवारा पशु हर जगह घूमते नजर आ रहे हैं. बल्कि गौशाला नही कसाई खाना का निर्माण जरूर हुआ है. जिसका हाल ही में मनियर के पंदह स्थित गौशाला में देखने तथा सुनने को मिला था. चौधरी ने कहा कि अराजकता का माहौल बना हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’