निर्दोष व्यापारियों को मुकदमे में फंसाने का आरोप

सुखपुरा (बलिया)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाखा सुखपुरा के अध्यक्ष चुना गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि सुखपुरा  चौराहे पर एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इसमें व्यापारियों का नाम भी शामिल है, जो पूरी तरह से निराधार है.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा पुलिस पर पथराव को लेकर 150 पर रिपोर्ट दर्ज

सड़क किनारे के दुकानदार उल्टे पुलिस की मदद कर रहे थे

कहा गया है कि सड़क किनारे के दुकानदार व्यापारी  चक्का जाम में शामिल नहीं थे. अगर कोई था भी तो वह पुलिस का मदद कर रहा था. गलत तरीके से बिना जांच किए पुलिस ने व्यापारियों पर मुकदमा ठोंक दिया. ज्ञापन देने वालों में शंकर दानी वर्मा, जयराम स्वर्णकार, सुमेर जी, दिलीप गुप्ता, तिरलोकी आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें –  पखवाड़े भर में सात मौतः तत्काल गोलंबर बनाने का आदेश

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’