भू माफियाओं ने सरकारी अस्पताल की जमीन को ही बेच डाला!

Sear CHC

बेल्थरा रोड. भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर की भूमि का ही बैनामा करा दिया. आश्चर्य तो इस बात का है कि सरकारी अस्पताल की इस 10 डिसमिल भूमि पर कोविड 19 को देखते हुआ ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई जिसका निर्माण कार्य भी हो चुका है और उस भूमि का 12 जुलाई को ही बैनामा कर दिया गया है.

जब बैनामा के समय भूमाफिया द्वारा अभिलेख रजिस्ट्रार के सामने पेश किया गया तो उन्हें भी इस बात की भनक तक नहीं लग पाई कि यह भूमि सरकारी है. बकायदा जगह की चौहद्दी दिखाकर रजिस्ट्री की गई है. जैसे ही इसकी जानकारी अस्पताल अस्पताल प्रशासन को हुई हड़कंप मच गया.

विक्रय पत्र के अनुसार सुगन यादव पुत्र भगवान यादव सा० बिठुआ तहसील बेल्थरारोड ने 10 लाख रुपये में बसन्त कुमार यादव पुत्र किशुन सा० जीऊतपुरा मौजा बिठुआ अन्दर आराजी संख्या 222 रकबा 0’040 हेक्टेयर 10 डिसमिल बिक्री की गई है. जब इसके बारे में एसडीएम सर्वेश यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बीते 12 जुलाई को बैनामा किया गया है जिसकी जानकारी आज हुई है इसकी विधिवत जांच कर कार्रवाई की जाएगी
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’