प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास की चाबी पात्रों को सौंपी गई
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए आवास के स्वामियों को समारोह आयोजित कर चाबी का वितरण गृह प्रवेश के कार्यक्रम में किया गया.
क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता उदयभान मल्ल ने लगभग 65 लोगों को आवास की चाबी उपलब्ध कराई.
इसी तरह क्षेत्र के अनेक गांव में प्रधान पंचायत सचिव एवं नोडल अधिकारियों द्वारा चाबी वितरण एवं गृह प्रवेश के कार्यक्रम को संपन्न कराया गया.
इस मौके पर ग्राम पंचायत अखार में प्रधान जय कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार तिवारी, पिंटू पासवान, धीरा सिंह, रीना देवी, अनिल राम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे .