


सिकंदरपुर (बलिया)। बेल्थरा मार्ग पर कठघरा गांव के समीप कमांडर व बाइक में भिड़ंत हो गया. इस हादसे में बाइक सवार अफरोज (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले अफरोज को इलाज के लिए मऊ ले गए.
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूंहा बिहारा गांव निवासी अफरोज बाइक से सिकंदरपुर से गांव जा रहा था. वह जैसे ही कठघरा शिव मंदिर के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे कमांडर ने उसकी बाइक में जोर का धक्का मार दिया. नतीजतन वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इलाज के लिए उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हूए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.