

बलिया। असमायोजित शिक्षामित्रों के बेमियादी भूख हड़ताल और धरने को बड़ी सफलता मिली है. संगठन की ताकत ने सरकार को झुकाने का कार्य किया है. सांसद राज्यसभा नीरज शेखर के प्रयास से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिलने का मौका दिया और एक प्रतिनिधिमंडल को 29 दिसम्बर को लखनऊ के आवास पर मुलाकात का समय दिया.
बलिया के जिलाधिकारी से अनशन को समाप्त कराने को कहा गया, जिसमें जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया डॉ. राकेश सिंह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर बेमियादी अनशनकारियों से अनशन समाप्त करने की बात कही. बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जूस और मिठाई खिलाकर अनशन को समाप्त कराया.

इस मौके पर पंकज सिंह महामंत्री (प्राशिसंघ) को सातों अनशनकारियों के साथ शिक्षक संघ बलिया के शिक्षक प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, अजेय किशोर सिंह विशिष्ट बी०टी०सी० वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के संरक्षक राजेश सिंह, गोपाल पाठक , शिक्षक प्रतिनिधि व निर्भय नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, मन्टू सिंह, शक्ति सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, अजीत सिंह, राजीव कुमार सिंह, अजय मिश्र, राजेश पाण्डेय,सुधीर सिंह, बृजकिशोर पाठक व भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे.