


सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंट कर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पंचायत भवन व उसके पास की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. चार माह पूर्व भी तहसील दिवस में आवेदन पत्र देकर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की गई थी. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र वर्मा, विनय मोहन वर्मा, विनोद कुमार आदि शामिल थे.
