अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन व कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा

बिल्थरारोड (बलिया). ग्राम न्यायालय के संचालन की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन व कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा. अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एडवोकेट लक्ष्मण पांडेय के नेतृत्व में अपनी मांग को लेकर धरना दिया.

इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट प्रयागराज के मुख्य न्यायधीश को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. ग्राम न्यायालय के संचालन को लेकर अधिवक्ताओं का धरने का स्थानीय व्यापारी संगठन ने भी समर्थन किया.

बिल्थरारोड में ग्राम न्यायालय स्वीकृत होने के बावजूद उसका संचालन नहीं होने से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

आक्रोशित अधिवक्ता पिछले 4 दिन से अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट लक्ष्मण पांडे के नेतृत्व में ग्राम न्यायालय संचालन की मांग को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उनका न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अनशन के दौरान हुई ग्राम न्यायालय के लेकर आरपार की लड़ाई का एलान किया. घोषणा किया कि जब तक ग्राम न्यायालय का संचालन बिल्थरारोड में शुरू नहीं होगा तब तक अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

ज्ञापन सौंपने वालों में लाल बहादुर सिंह, सरफराज अहमद, श्याम बिहारी यादव,ज्ञानचंद प्रजापति, देवेंद्र कुमार गुप्त, राशिद कमाल पाशा, अनामुल हक अंसारी, अमल श्रीवास्तव, दिलरोज अहमद, अमर सिंह, पिंकी सिंह, राघवेंद्र मौर्य, महेंद्र यादव, कलिंदर यादव, दिलीप कुमार जयसवाल, मोहम्मद अजहर अली, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सविता पटेल, अब्दुल रहमान, संतोष यादव, दिनेश राजभर, सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे. संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया.
बिल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE