बलिया। प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक 12 फरवरी को बलिया के महरेव (चितबड़ागांव) में आ रहे हैं. उनके साथ मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी आएंगे. उनके हेलीकाप्टर सुबह 10:50 पर महरेव स्थित हेलिपैड पर उतरेगा. 11 बजे स्वदेशी जागरण मंच के डॉ सर्वेश पांडेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक हेलिपैड स्थल पर ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिट्टू तिवारी व अन्य दस सदस्यों के साथ भेंट करेंगे. राज्यपाल स्टेट हेलीकाप्टर से 12:35 बजे प्रस्थान करेंगे.