

सिकन्दरपुर (बलिया)। प्रदेश की सपा सरकार ने चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा कर दिया है. वही केंद्र सरकार इस मामले में विफल रही है. नोट बंदी की घोषणा बिना किसी व्यवस्था के हड़बड़ी में किया गया, जिसने आम जनता को परेशानी में डाल दिया है. क्षेत्र के पंदह गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश के पशुपालन मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने यह विचार व्यक्त किया.
श्री रिजवी ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में काफी विकास कार्य हुए हैं. सिकंदरपुर क्षेत्र में भी अपेक्षित विकास हुआ है. कहा कि नोट बंदी से परेशान जनता 2017 के चुनाव में भाजपा को निश्चित रूप से सबक सिखाएगी. श्री रिजवी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दिया. इस मौके पर रामजी यादव, मदन राय, जगन्नाथ राय ,चंद्रमा यादव, ओम प्रकाश यादव, राहुल राय, संजय यादव, मन्नान अहमद, हरिंदर पासवान आदि मौजूद थे. अध्यक्षता आलोक कुमार राय व संचालन सुरेंद्र नाथ राय किया.
