रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के मोतिरा गांव में चुनाव के दिन मध्य रात्रि में दरवाजे से एक बकरा उठा ले गए. काफी खोज बीन करने के बाद भी जब पता नहीं चला तो परिजन शुक्रवार को कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किए.
मोतिरा निवासी घुरहू पुत्र झब्बर कोतवाली में दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि चार मार्च को उसके दरवाजे से पन्द्रह किलो का बकरा चोर उठा ले गए. जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.