


सहतवार ,बलिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन के 1 किलोमीटर पश्चिम एक 45 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 4 निवासी कलावती देवी पत्नी हीरालाल चौहान रोज की भांति अपने बकरियों को लेकर स्टेशन की तरफ चराया करती थी। आज भी लगभग दोपहर 1:10 बजे के करीब 15115 लोकनायक अप एक्सप्रेस सहतवार रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। अभी व सहतवार व बघाव के बीच में ही पहुंची थी कि ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि युवती गूंगी तथा बहरी थी। घटना के समय युवती के परिजन बैरिया ईट भट्टे पर काम कर रहे थे । स्थानीय लोगों के सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तब जाकर शव की शिनाख्त की गयी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस दुर्घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है ।
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)