बैरिया, बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती मठ योगींद्रगिरी गांव में बर्तन धोने के लिए घर के बाहर रखे नाद के पानी में डूबने से 2 साल की एच मासूम की मौत हो गई.
योगींद्रगिरी गांल निवासी धनजी चौधरी के घर में शिव चर्चा हो रही थी, घर के सभी सदस्य शिव चर्चा में शामिल थे। धनजी चौधरी की दो वर्षीय पुत्री कविता आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह नाद के पानी में जा गिरी.
काफी देर तक बच्ची दिखाई नहीं दी तो परिवार के लोग उसे तलाशने लगे। इसी दौरान उनकी निगाह नाद पर पड़ी तो उसमें पड़ी बच्ची को देख कर सन्न रह गए। बच्ची नाद के पानी में मुंह के बल पड़ी थी। परिजन बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.