विदेश राज्यमंत्री ने चीन को दिया क्लीन चिट

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। एनएसजी का सदस्य भारत के न बनने के पीछे चीन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि एनएसजी की बैठक बंद कमरे में होती है. इस दिशा में जो जानकारी आम आदमी के पास है, वह सही नहीं हो सकती. ऐसा मानना है विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का. शुक्रवार को वे बलिया शहर स्थित डाक बंगले में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने स्पष्ट किया की एनएसजी की बैठक में भारत के पक्ष विपक्ष में किसने क्या कहा, यह हमें भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कई सवालों के जवाब में मोदी सरकार की विदेश नीति की खुलकर सराहना की.

1_BALLIA_LIVE_2

छात्र शक्ति से मजबूत होती है राष्ट्र शक्ति
शुक्रवार को सतीशचंद्र कॉलेज के छात्रसंघ का उद्घाटन करने बलिया पहुंचे विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्र शक्ति के लिए आवश्यक है कि छात्र शक्ति मजबूत हो. मोदी सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन दे रही है. सरकार की मंशा है कि भारत के युवा राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हर क्षेत्र में हाथ बटाएं. उन्होंने शुक्रवार को सरस्वती माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर छात्रसंघ का उद्घाटन किया. कहा कि मोदी सरकार के विदेश नीति का परिणाम है कि विश्व के सभी देश एकटक भारत की ओर देख रहे हैं. रक्षा, वित्त, रोजगार, उद्योग, उत्पादन तथा कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जो कार्य किया है, वह अब तक किसी सरकार ने नहीं किया. भारतीय विदेश नीति की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
दयाशंकर ने प्रदेश सरकार को कोसा
भाजपा के प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि जातिवादी सरकारों का परिणाम है कि प्रदेश का चतुर्दिक विकास नहीं हुआ. उन्होंने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील युवाओं से की. सांसद प्रतिनिधि डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों का परिणाम है कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. युवाओं का मोदी पर भरोसा है. इस अवसर पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, संतोष सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर नगवा के ग्राम प्रधान विमल कुमार पाठक, ग्राम प्रधान बिट्टू मिश्र भुवनेश्वर, प्रधान पप्पू सिंह, विशाल प्रताप सिंह, अंजलि लाल चौबे, नकुल चौबे, जवाहरलाल पाठक, रानू पाठक, मदन यादव ने माल्यार्पण कर जनरल वीके सिंह का स्वागत किया. लोक कलाकार विनीत तिवारी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश चंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने किया.

 

इसे भी पढ़ें नीरज शेखर ने किया छात्र संघ का उद्घाटन

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’